लॉर्ड्स 12 जुलाई (कड़वा सत्य) इंग्लैंड के दिग्गज तेज क्रिकेटर जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज पर मिली पारी और 114 रनों की जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
उन्होंने आज सम्पन्न हुए वेस्टइंडीज खिलाफ टेस्ट मैच में कुल चार विकेट लिये। इसी के साथ उन्होंने 188 मैचों में 704 विकेट के साथ अपने करियर का समापन किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 900 से अधिक विकेट लिए। परंपरागत प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में वे 2006 से न सिर्फ इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे बल्कि इस दौरान टीम की चार सीरीज जीत (2009, 2010-11, 2013 और 2015) में शानदार प्रदर्शन करते हुए विकेटों का ‘शतक’ लगाया है। उन्होंने 10 एशेज सीरीज में अब तक 39 टेस्ट खेलकर 117 विकेट लिये हैं। इस दौरान 47 रन देकर छह विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। एंडरसन ने वर्ष 2002 में लॉर्ड्स से एकदिवसीय क्रिकेट में पर्दापण किया था।