नयी दिल्ली, 18 सितंबर (कड़वा सत्य) सरकारी क्षेत्र के उद्यम जैव प्रौद्योगिकी विभाग- जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद ने नवोन्मेषी प्रौद्योगिकी के उत्प्रेरक निवेशक एवं परोपकारी संगठन ब्लॉकचेन फॉर इम्पैक्ट (बीएफआई) के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।
ब्लॉकचेन फॉर इम्पैक्ट की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार यह साझेदारी डीबीटी-बाइरैक की प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता और नेटवर्क की दोहरी ताकत से “ब्लॉकचेन फॉर इम्पैक्ट” को लंबे समय तक कारगर चिकित्सा तैयारी तंत्र पेश करने में सक्षम बनायेगी।