लंदन 11 जुलाई (कड़वा सत्य) जैस्मीन पाओलिनी ने रोमांचक मुकाबले में क्रोएशिया की टेनिस खिलाड़ी डोना वेकिच को सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर विंबलडन महिला एकल के फाइनल में जगह बना ली। इसी के साथ ही पाओलिनी इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली इटली की महिला खिलाड़ी बन गई है।
दो घंटे 51 मिनट तक चले मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्त पाओलिनी ने सेमीफाइनल में डोना वेकिच को 2-6, 6-4, 7-6 से हराकर फाइनल में के साथ ही पाओलिनी ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है वह सेरेना विलियम्स के बाद एक ही सत्र में फ्रेंच ओपन और विंबलडन फाइनल में जगह बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।
विंबलडन महिला टेनिस के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चले इस रोमांचक सेमीफाइनल में पहले सेट के पहले चार गेम में दोनों खिलाड़ी बराबरी पर थीं। पहले सेट में हार मिलने के बाद पाओलिनी ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए वापसी की और दूसरा सेट 6-4 से जीता। तीसरे सेट में 5-4 पर अपना पहला मैच प्वाइंट और 6-5 पर अपना दूसरा मैच प्वाइंट बचाया और तीसरा सेट जीता।
पाओलिनी शनिवार को फाइनल मुकाबले में एलेना रिबाकिना और बारबरा क्रेसिकोवा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से खिताब के लिए भिड़ेगी।
कड़वा सत्य