लंदन, 11 जुलाई (कड़वा सत्य) सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच और कजाकिस्तान की एलेना रयबाकिना क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में बुधवार को जीत दर्ज करते हुए विंबलडन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गये है।
सात बार के विंबलडन चैंपियन जोकोविच को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में कोई चुनौती नहीं मिली क्योंकि उनके ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी एलेक्स डी मिनौर ने चोट के कारण मैच से से हटने की घोषणा कर दी थी। मिनौर को सोमवार को फ्रांसीसी खिलाड़ी आर्थर के साथ हुये मुकाबले चौथे दौर में कूल्हे चोट लग गई थी।