पेरिस 07 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय एथलीट ज्योति याराजी ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ के पहले राउंड में हीट 5 के सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रही। वह रेपेचेज राउड में हिस्सा लेंगी।
आज यहां हुई स्पर्धा में ज्योति याराजी ने महिलाओं की सौ मीटर बाधा दौड़ में 13.16 सेकेंड का समय के साथ सातवें स्थान पर रहीं और सेमीफाइनल के लिए डायरेक्ट क्वालिफिकेशन हासिल नहीं कर पाईं। याराजी के पास कल रेपेचेज राउंड के जरिए एक और मौका होगा।