अहमदाबाद, 05 जनवरी (कड़वा सत्य) ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) नौ जनवरी को खुलेगा और 11 जनवरी को बंद होगा।
कंपनी की ओर से शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा है कि वैश्विक स्तर पर मेटल काटने वाले कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (‘सीएनसी’) मशीनों की अग्रणी विनिर्माताओं में से एक ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड ने नौ जनवरी मंगलवार को इक्विटी शेयरों (इशू) की अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश पेश करने का प्रस्ताव किया है। एंकर निवेशक के बोली लगाने की तारीख आठ जनवरी सोमवार है और यह बोली/इशू 11 जनवरी गुरुवार को बंद होगी। इस पेशकश के लिए मूल्य दायरा 315 रुपये से 331 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।