गुरुग् , 27 जून (कड़वा सत्य) जर्मनी की कंपनी ‘ब्यूमर इंडिया’ ने हरियाणा के झज्जर में नए औद्योगिक क्षेत्र मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप (मेट सिटी) में नए कारखाने का शिलान्यास किया है। अगले साल सितंबर तक चालू करने के लक्ष्य के साथ इस कारखाने पर दो सौ करोड़ रुपये के निवेश की योजना है।
मेट सिटी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शिलान्यास समारोह में झज्जर मेट और ब्यूमर इंडिया के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे। मेट एक नयी समन्वित स्मार्ट टाउनशिप परियोजना है जिसका विकास रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड ने किया है।