मुंबई, 06 अक्टूबर (कड़वा सत्य) वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा पंच का एक खास सीमित संस्करण ‘कैमो एडिशन’ लॉन्च किया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.45 लाख रुपये है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह आकर्षक सीवीड ग्रीन रंग में उपलब्ध है, जिसकी छत सफेद रंग की है। इसमें आर16 चारकोल ग्रे अलॉय व्हील्स और खास कैमो थीम वाले डिजाइन दिए गए हैं। इस एडिशन में 10.25-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट, फास्ट सी-टाइप यूएसबी चार्जर और आर्मरेस्ट के साथ शानदार कंसोल जैसे फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं। यह टाटा पंच की प्रीमियम पहचान और ड्राइविंग अनुभव को और बेहतर बनाते हैं।