सिंगापुर, 31 जुलाई (कड़वा सत्य) सिंगापुर में टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस के कार्यालय में विषाक्त भोजन करने से करीब 60 लोग बीमार हो गये।
स्ट्रेट्स टाइम्स समाचार एजेंसी ने बुधवार को सिंगापुर खाद्य एजेंसी (एसएफए) एवं स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि मंगलवार को विषाक्त भोजन करने के बाद कई लोगों को पेट में दर्द और उल्टी का अनुभव हुआ। उन्होंने तुरंत सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स को चिकित्सा सहायता को फोन करके घटना की सूचना दी जिसके बाद, पीड़ितों को 17 एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया।