इस्तांबुल, 10 मई (कड़वा सत्य) तुर्की में नियमों का उल्लंघन करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक को ब्लॉक किया जा सकता है वहीं एक्स को देश में प्रतिनिधि नियुक्त करने से इनकार करने पर परिणाम भुगतना पड़ सकता है। तुर्की में डिजिटल मीडिया पर संसदीय आयोग के प्रमुख हुसैन यायमन ने यह जानकारी दी
श्री यायमन ने तुर्की की संसद में गुरुवार को अपने संबोधन में कहा कि इंटरनेट “ट्रोल” या ऑनलाइन बदमाश जो जानबूझकर आक् क या उत्तेजक संदेश ऑनलाइन पोस्ट करते हैं, अन्य बातों के अलावा, तुर्की में राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन को धमकी देते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि टिकटॉक प्रतिनिधियों ने पहले कुछ सांसदों के सवालों का लिखित जवाब दिया था, लेकिन जवाब “संतोषप्रद” नहीं थे।