वाशिंगटन, 22 अगस्त (कड़वा सत्य) अमेरिकी राज्य मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने देश में आगामी नवंबर में होने वाले चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित होने के लिए आधिकारिक तौर पर सहमति व्यक्त कर दी है।
रूसी समाचार एजेंसी स्पूतनिक के एक संवाददाता ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि श्री वाल्ज ने शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन स्वीकार करना उनके लिए सम्मान की बात है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पांच नवंबर को होने वाला है।
गौरतलब है कि मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जुलाई में राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी छोड़ दी थी और कहा था कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी और राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में 2024 के चुनाव से हट रहे हैं। उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया, जिसे सुश्री हैरिस ने स्वीकार कर लिया। डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में प्रतिनिधियों ने मंगलवार को औपचारिक मतदान के बाद आधिकारिक तौर पर सुश्री हैरिस को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।
प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी से देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।
कड़वा सत्य