नयी दिल्ली 02 जुलाई (कड़वा सत्य) बच्चों की शिक्षा में समानता लाने के लिए काम करने वाले संगठन टीच फॉर इंडिया ने अपनी 2025 फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर, 2024 है।
संगठन ने आज यहां जारी बयान में कहा कि टीच फॉर इंडिया फैलोशिप एक दो-वर्षीय, फुल-टाईम पेड फैलोशिप प्रोग् है, जो महत्वाकांक्षी लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में नेतृत्वकर्ता बनने एवं परिवर्तन लाने में समर्थ बनाता है। 2024 के समूह में 640 से अधिक फैलो शामिल हो चुके हैं, जो शिक्षा में समानता लाने के अभियान में इस कार्यक्रम के बढ़ते असर व प्रभाव का प्रमाण है।