हैदराबाद, 21 जनवरी (कड़वा सत्य) कोरियन मार्शल आर्ट को नया आयाम दे रही ताइक्वांडो प्रीमियर लीग (टीपीएल) के पहले चरण में पांचवें स्थान पर रही उत्तर प्रदेश की टीम लखनऊ नवाब का मुकाबला दूसरे चरण के पहले मैच में बेंगलुरु निन्जा से होगा।
हैदराबाद के सरुर नगर इंडोर स्टेडियम में लखनऊ की चुनौती कुणाल भाटी, नीरज मेहरा, भारती राठौर पेश करेंगे जबकि स्टैंडबाई में अभिषेक शर्मा, भावना गौतम रहेंगे। किसान पिता की संतान एटा की भारती राठौर को सपने पूरे करने के लिए परिवार का पूरा साथ मिला और उसके पिता फूल सिंह राठौर बेटी के सपनों को उड़ान देने के लिए हरदम आगे रहे। छह साल से ताइक्वांडो सीख रही ताइक्वांडो में तृतीय डान ब्लैक बेल्ट भारती ने राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में क्योरगी में स्वर्ण पदक जीता था।