लखनऊ 19 जनवरी (कड़वा सत्य) हैदराबाद में 20 से 22 के बीच खेली जाने वाली ताइक्वांडो प्रीमियर लीग (टीपीएल) के दूसरे चरण में 12 टीमें अपना दमखम दिखायेंगी।
कोरियन मार्शल आर्ट के नए युग के तौर पर प्रचलित इस लीग के दूसरे चरण का आयोजन हैदराबाद के सरूर नगर इंडोर स्टेडियम में होगा। यूपी की टीम लखनऊ नवाब के नाम से लगातार दूसरी बार लीग का हिस्सा होगी। इसमें पांच उम्दा खिलाड़ियों को जगह मिली है जिसमें तीन पुरुष व दो महिला खिलाड़ी होंगे। पुरुष टीम से कुणाल भाटी, नीरज मेहरा, अभिषेक शर्मा और महिला टीम से भावना गौतम व भारती राठौर दम-दिखाने उतरेंगे।