नई दिल्ली, 21 सितंबर (कड़वा सत्य) एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामांकित होने वाले भारतीय टीम के करिश्मायी कप्तान हरमनप्रीत का मानना है कि उनके इस सम्मान में पूरी टीम का योगदान है क्योंकि बगैर टीम के समर्थन के कुछ भी संभव नहीं था।
एफआईएच हॉकी प्रो लीग और पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि टीम ने पूर्व में उन पर जो भरोसा दिखाया , वह उसका बदला चुकाने को तैयार थे। साथी खिलाड़ियों के बीच सरपंच के नाम से विख्यात 28 वर्षीय डिफेंडर ने पहले 2020-21 और 2021-22 में प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है।