विशाखापत्तनम 05 फरवरी (कड़वा सत्य) इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि टीम को भरोसा था कि वे चौथी पारी में उन्हें दिया गया 399 लक्ष्य हासिल कर सकते है।
स्टोक्स ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, “चौथी पारी में मिले लक्ष्य को देखकर हमें यह भरोसा था कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। जब आपके सामने लक्ष्य बड़ा होता है, स्कोरबोर्ड का दबाव होता है, यही वह अवसर होता है जब आप स्वयं को व्यक्तिगत तौर पर भी साबित कर सकते हैं। जिस तरह से हमने भारत के गेंदबाजों पर दबाव डालने की प्रयास किया वह वाकई बेहतरीन था। दुर्भाग्यवश परिणाम हमारे पक्ष में नहीं गया। भारत को बधाई, उन्होंने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला।”