नयी दिल्ली 28 जनवरी (कड़वा सत्य) गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 240 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका कर के बाद का मुनाफा 40 प्रतिशत बढ़कर 240 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि में उसकी कुल आय 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 1710 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।