नयी दिल्ली 01 नवंबर (कड़वा सत्य) दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी के वाहनों की बिक्री इस वर्ष अक्टूबर में पिछले वर्ष की समान अवधि के 434714 इकाई के मुक़ाबले 13 प्रतिशत के इजाफे के साथ 489015 इकाई हो गई।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 420610 इकाई से बढ़कर 478159 इकाई हो गई। घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 344957 इकाई से बढ़कर 390489 इकाई पर पहुंच गई।