चेन्नई, 03 फरवरी (कड़वा सत्य) टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड ने होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की 80.74 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है और इससे समूह की प्रबंधनाधीन ऋण सम्पत्तियों का आधार 33,000 करोड़ रुपये है।
यह सौदा 554 करोड़ रुपये में हुआ है। कंपनी की शेष 19.26 प्रतिशत हिस्सेदारी जी इन्वेस्ट और टीवीएस होल्डिंग्स के अन्य सहयोगियों द्वारा खरीदी गई है। टीवीएस होल्डिंग्स ने समूह के ऋण पोर्टफोलियो को तीन साल में 50 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।