मुंबई 12 जुलाई (कड़वा सत्य) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने की बदौलत उसके शेयरों के साढ़े छह प्रतिशत से अधिक चढ़ने से आज शेयर बाजार ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड कायम किया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 622.00 अंक अर्थात 0.78 प्रतिशत की छलांग लगाकर 80,519.34 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 186.20 अंक यानी 0.77 प्रतिशत उछलकर 24,502.15 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.22 प्रतिशत उतरकर 47,508.26 अंक और स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत फिसलकर 54,013.25 अंक पर आ गया।