चटगांव 07 मई (कड़वा सत्य) मोहम्द तौहीद हदोय की शानदार अर्धशतकीय (57) की पारी की बदौलत बंगलादेश ने मंगलवार को टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को नौ रन से हरा दिया और इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में (3-0) की अजेय बढ़त बना ली।
166 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर महज 156 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा फराज अकरम ने 34 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, तड़िनाशे मारुमानी (31), जोनाथन कैंपबेल (21), वेलिंग्टन मसाकाट्ज (13), क्लाइव मंडाडे (11), जॉयलार्ड गाम्बी (9), क्रेंग एर्विन (7), त्युक जॉन्गवे (2) और कप्तान सिकंदर रजा ने एक रन का योगदान दिया। ब्लेसिंग मुजराबानी (9) रन बनाकर नाबाद रहे।