दुबई, 05 जनवरी (कड़वा सत्य) आईसीसी पुरुष टी-20 विश्वकप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला नौ जून को न्यूयॉर्क में खेला जायेगा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज यहां यह घोषणा की। दोनों टीमें टी-20 विश्वकप मुकाबलों में पहले सात बार भिड़ चुकी हैं। दो बार 2007 में जिसमें फाइनल, 2012, 2014, 2016, 2021 और 2022 शामिल हैं। केवल 2009 और 2010 के टूर्नामेंटों में दोनों टीमों के बीच मुकाबला नहीं हुआ था। सात मुकाबलों में से भारत छह बार विजयी हुआ है। वहीं पाकिस्तान ने केवल एक बार विश्वकप में मुकाबला जीता है।