बेंगलुरू, 16 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में जीत की लय बरकरार रखते हुए श्रृंखला में ‘क्लीन स्वीप’ के इरादे से उतरेगी।
भारतीय टीम कल चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले को जीतकर श्रृंखला में क्लीन स्विप करना चाहेगी। ऐसा माना जा रहा है कि कुलदीप को रवि बिश्नोई या वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर और आवेश को मुकेश कुमार की जगह दी जा सकती है। संजू सैमसन और तिलक वर्मा को चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिलेगा। सीरीज में कप्तान रोहित का बल्ला अभी तक नहीं चला है। पहले मैच में शुभमन गिल के साथ गलतफहमी से रन आउट हो गए जबकि दूसरे मैच में फजलहक फारूकी की गेंद को भांप नहीं पाये और बोल्ड हो गये। दो मैचों में दो ही रन बना सके रोहित से आखिरी मुकाबले में फॉर्म आकर बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।