धौलपुर, 17 फरवरी (कड़वा सत्य) राजस्थान में धौलपुर जिले के दिहोली थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रैक्टर एवं टेम्पो में टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक सभी टेम्पो में सवार थे, जो कैलादेवी के दर्शन के लिये जा रहे थे कि राजाखेड़ा-धौलपुर सड़क मार्ग पर दिहोली गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टेम्पो को टक्कर मार दी।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान टेम्पो चालक जसवंत सिंह, हरिओम और अयोध्या सिंह के रूप में हुयी है। मृतकों के शवों को अस्पताल की शवगृह में रखवाया है।
सं.रामसिंह.श्रवण