नयी दिल्ली 02 फरवरी (कड़वा सत्य) फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टॉरेंट फार्मा का चालू वित्त वर्ष के दिसंबर में समाप्त हुई तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 292 करोड़ रुपये के मुकाबले 52 प्रतिशत बढ़कर 443 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में उसे 443 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही के 292 करोड़ रुपये से 52 प्रतिशत अधिक है।
आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 2,491 करोड़ रुपये से 10 फीसदी की बढ़ोतरी लेकर 2,732 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस दौरान उसकी परिचालन लागत 724 करोड़ रुपये के मुकाबले 20 प्रतिशत बढ़कर 869 करोड़ रुपये हो गई। आलोच्य अवधि में शोध एवं विकास (आरएंडडी)
पर उसके खर्च में तीन प्रतिशत को बढ़ोतरी हुई और यह 123 करोड़ रुपये से बढ़कर 127 करोड़ रुपये रहा।
सूरज