नयी दिल्ली, 05 फरवरी (कड़वा सत्य) विद्युत उत्पादक कंपनी टोरेंट पावर का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 374.13 करोड़ रुपये के मुकाबले 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 489.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने बयान जारी कर बतया कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में उसके समेकित शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 489.33 करोड़ रुपये तक पहुंच गया जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में उसे 374.13 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।