अहमदाबाद, 22 मई (कड़वा सत्य) टोरेंट पावर लिमिटेड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के लिए अपने वित्तीय परिणामों की बुधवार को घोषणा की।
कंपनी की ओर से यहां जारी बयान के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कर पश्चात मुनाफ़ा (पीएटी) 1,896 करोड़ रुपये रहा है। जो वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 2,165 करोड़ रुपये था। यह कटौती वित्त वर्ष 2022-23 में हुए एलएनजी के व्यापार में 672 करोड़ रुपये के एकमुश्त अधिक शुद्ध लाभ के कारण है। तो तुलनात्मक रूप से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएटी 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 403 करोड़ रुपये से अधिक था।