नयी दिल्ली 16 सितंबर (कड़वा सत्य) विद्युत क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टोरेंट पावर ने आज कहा कि उसने वर्ष 2030 तक 10 गीगावाट की नवीकरणीय परियोजनाओं की स्थापना के लिए 57 हजार करोड़ रुपये और प्रति वर्ष एक लाख किलो टन हरित अमोनिया उत्पादन सुविधा की स्थापना के लिए 7200 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता पत्र सरकार को सौंपी है।
कंपनी ने सोमवार को गुजरात के गांधीनगर में आयोजित चौथे ‘आरई-इंवेस्ट’ संस्करण में केंद्र सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय को दो ‘शपथ पत्र’ सौंपे।