अहमदाबाद, 05 जून (कड़वा सत्य) टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने बुधवार को देश में वोनोप्राजन की बिक्री के लिए टेकेडा फार्मास्यूटिकल्स के साथ एक गैर-विशिष्ट पेटेंट लाइसेंसिंग समझौता किया है।
टोरेंट के निदेशक अमन मेहता ने यहां जारी अपने बयान में बताया कि टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि कंपनी ने भारत में वोनोप्राज़न की बिक्री के लिए टेकेडा के साथ एक गैर-विशिष्ट पेटेंट लाइसेंसिंग समझौता किया है। वोनोप्राज़न एक नवीन पोटेशियम- कॉम्पिटिटिव एसिड ब्लोकर (पी-सीएबी) है जिसका उपयोग एसिड से संबंधित विकारों गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जीईआरडी) के इलाज के लिए किया जाता है। समझौते के अंतर्गत, टोरेंट वोनोप्राज़न की अपने ट्रेडमार्क काबवी (केएबीवीआईई) के तहत बिक्री करेगी।