ट्यूनिस, 21 फरवरी (कड़वा सत्य) ट्यूनीशिया में मंगलवार को हुई एक कार दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी निजी रेडियो स्टेशन मोज़ेक एफएम ने दी।
यह दुर्घटना मंगलवार शाम को दक्षिण-पूर्वी प्रांत गेब्स और दक्षिण-पश्चिमी प्रांत केबिली को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर हुई, जब एक टैक्सी सफाई उत्पादों को लेकर जा रहे एक भारी ट्रक से टकरा गई।
खबर के अनुसार हादसे में टैक्सी में सवार सात यात्रियों और एक पैदल यात्री की मौत हो गई।
मोज़ेक एफएम ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि घायलों को केबिली क्षेत्रीय अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती किया गया, उनमें से एक की हालत गंभीर है।
अभय