वाशिंगटन, 03 फरवरी (कड़वा सत्य) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के साथ ‘बैठकें और कड़वा सत्य’ आयोजित करने की योजना की घोषणा की है।
श्री ट्रंप ने जॉइंट बेस एंड्रयूज में पत्रकारों से कहा, “हमारा सप्ताहांत बहुत व्यस्त रहा है। हम इज़रायल के साथ काम कर रहे हैं, हम यूक्रेन और रूस के साथ काम कर रहे हैं। हमारे पास विभिन्न पक्षों के साथ बैठकें और कड़वा सत्यएं निर्धारित हैं, जिसमें यूक्रेन और रूस भी शामिल हैं।”
श्री ट्रंप ने कहा कि चर्चाएं वास्तव में बहुत अच्छी चल रही हैं।
,
कड़वा सत्य