वाशिंगटन, 06 मार्च (कड़वा सत्य) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अलास्का से जीत की ओर अग्रसर होने के साथ ही आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गये हैं।
एनबीसी न्यूज ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनबीसी न्यूज के मुताबिक श्री ट्रंप को 9,200 से अधिक यानी 87.6 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि उनकी इकलाैती प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को केवल 12 प्रतिशत वोट मिले। संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत हेली सभी राज्यों में श्री ट्रंप से हारती दिख रही हैं।
श्री ट्रंप ने मंगलवार को 15 रिपब्लिकन प्राइमरी में से 13 में जीत हासिल कर ली है जबकि यूटा राज्य के परिणाम अब भी शेष हैं।
समीक्षा, यामिनी