वाशिंगटन, 14 जुलाई (कड़वा सत्य) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में भाषण के दौरान जानलेना हमला हुआ। पूर्व राष्ट्रपति हालांकि इस हमले में बाल-बाल बच गये।
इस हमले में दर्शक दीर्घा बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और रिपब्लिकन सांसद के संबंधी समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
‘वाशिंगटन पोस्ट’ के अनुसार श्री ट्रम्प पेंसिल्वेनिया के बटलर में कल शाम लगभग सवा छह बजे अज्ञात बंदूकधारी की गोलीबारी में घायल हो गए। पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात गुप्त सेवा के कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया।
गुप्त सेवा ने कहा, “एक बंदूकधारी और कम से कम एक दर्शक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।’’
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में श्री ट्रंप के कान से खून बहता देखा जा सकता है। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा,“ हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास की जांच की जा रही है।” बटलर काउंटी के जिला अटॉर्नी रिचर्ड गोल्डिंगर ने कहा,“ संदिग्ध बंदूकधारी को मार गिराया गया है।”
गुप्त सेवा के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने एक बयान में कहा,“पिट्सबर्ग से लगभग 30 मील उत्तर बटलर में शाम करीब सवा छह रैली स्थल से बाहर ऊंचे स्थान से अचानक गोलियां दागी गयीं। इस दौरान ट्रम्प ने अपना हाथ अपने दाहिने कान पर रखा लिया और पोडियम पर झुक गये। सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और मंच से नीचे ले गए। पूर्व राष्ट्रपति का चेहरा खून से लथपथ था।”
अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने पूर्व राष्ट्रपति पर हुए प्राणघातक हमले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय मीडिया ने रविवार तड़के बताया कि एफबीआई ने हमलावर की पहचान पेंसिल्वेनिया थॉमस मैथ्यू क्रुक्स (20) के रूप की है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
‘एनबीसी’ और ‘सीबीएस’ ने एफबीआई की ओर से जारी एक बयान के हवाले से कहा,“ एफबीआई ने पेंसिल्वेनिया के बटलर में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी रैली के दौरान हमला करके उन्हें घायल करने वाले शक्स की पहचान पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क के 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की है।”
घटना के तुरंत बाद चौकस सुरक्षाकर्मियों ने हमलावार को मार गिराया। इसके लिए श्री ट्रम्प ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सतर्क सुरक्षा अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया था।
टेक्सास के रिपब्लिकन सांसद रोनी जैक्सन का भतीजा भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गये। श्री जैक्सन ने ‘फॉक्स न्यूज’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उनके भतीजे की ‘गर्दन’ में चोट लगी थी। एक गोली उसकी गर्दन को पार कर गई जिससे उसकी गर्दन से खून बह रहा था। सांसद ने इस घटना को ‘भयानक अनुभव’ करार दिया।अमेरिकी प्रतिनिधी सभा के मुख्य जांच बोर्ड ‘ओवरसाइट कमेटी ’ने पूर्व राष्ट्रपतियों और वर्तमान राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अमेरिकी गुप्त सेवा के निदेशक किम्बर्ली चीटल को श्री ट्रम्प पर हुए हमले को लेकर को तलब किया है।
‘ओवरसाइट कमेटी’ ने 22 जुलाई को सुनवाई में गवाही देने के लिए श्री चीटल को बुलाया है। पैनल ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा,“देश के पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास के बारे में हमें जवाब चाहिए।”
संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) इस घटना की जांच कर रहा है। एफबीआई के विशेष एजेंट केविन रोजेक ने इससे पहले एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,“यह आश्चर्यजनक है कि गुप्त सेवा द्वारा मारे जाने से पहले बंदूकधारी मंच पर गोलियां चला चुका था।” एफबीआई इस बात की जांच करेगा कि ऐसा कैसे हुआ, लेकिन जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से गुप्त सेवा पर है। गुप्त सेवा का एक ही काम है – अमेरिका के वर्तमान और पूर्व राष्ट्रपतियों की रक्षा करना – और इसमें वे कल रात इस में बुरी तरह से विफल रहे।
किसी सेवारत अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या के आखिरी प्रयास को 43 साल हो गए हैं। ऐसे ही एक हमले में तत्कालीन राष्ट्रपति को रोनाल्ड रीगन के फेफड़े में गोली लगी थी। हत्या के इस प्रयास में वह बाल-बाल बच गये।
आज अमेरिकी राजनेता और जनता यह जानना चाहती है कि कैसे राइफल से लैस एक व्यक्ति रैली स्थल के पास मकान की छत पर पहुंच गया और पोडियम की ओर चार गोलियाँ भी दागीं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत विश्वभर की महत्पूर्ण हस्तियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।श्री बाइडेन ने कहा है कि यह जानकर उन्हें बहुत अच्छा लगा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गये और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए गहरी चिंता जतायी।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आज यहां कहा,“ मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं।”
उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासिचव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने हमले की कड़ी निंदा की है और कहा है कि लाेकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप की हत्या के प्रयास से गहरे सदमे में हैं।
इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले पर चिंता व्यक्त की। श्री नेतन्याहू ने एक्स पर पोस्ट किया,“वह और उनकी पत्नी सारा श्री ट्रम्प पर किए गए हमले से स्तब्ध हैं। हम उनकी सुरक्षा और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क ने शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश की कड़ी निंदा की और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।
श्री मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा,“मैं राष्ट्रपति ट्रम्प का पूरी तरह से समर्थन करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की करता हूं।”
.
कड़वा सत्य