वाशिंगटन, 13 अगस्त (कड़वा सत्य) अमेरिका के प्रसिद्ध उद्यमी एलन मस्क ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनका लाइव साक्षात्कार एक बड़े साइबर हमले डिस्ट्रीब्यूटेड डेनियल ऑफ सर्विस (डीडीओएस) हमले के कारण बाधित हुआ है और वह इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं।
श्री मस्क ने सोमवार को कहा, “ऐसा लगता है कि एक्स पर एक बड़ा डीडीओएस हमला हुआ है। इसे समाप्त करने को लेकर काम किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि साक्षात्कार (जो शाम आठ बजे ईटी पर शुरू होने वाला था) केवल कुछ ही लाइव श्रोताओं के लिए उपलब्ध हो सकता था, लेकिन बातचीत समाप्त होने के बाद इसे बाद में ऑनलाइन पोस्ट किया जाना था।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्री मस्क और श्री ट्रम्प के लाइव साक्षात्कार में शामिल होने में कई उपयोगकर्ताओं को समस्याएँ हुईं।
गौरतलब है कि मीडिया ने सप्ताहांत में बताया कि ईरानी हैकरों ने कथित तौर पर श्री ट्रम्प के प्रचार अभियान के नेटवर्क में सेंध लगाई और इसकी कुछ जानकारी चुरा ली। अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने रूस की न्यूज एजेंसी स्पूतनिक को बताया कि वह मामले की जाँच कर रही है।
संतोष,
कड़वा सत्य













