नयी दिल्ली, 21 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बुधवार को कहा कि उसके नाम पर मोबाइल नंबर डिस्कनेक्ट करने वाले चेतावनी भरे कॉल, एसएमएस या किसी भी अन्य प्रकार के संचार से लोगों को सचेत रहना चाहिए और ऐसी स्थिति में दूरसंचार सेवा प्रदाता से संपर्क किया जाना चाहिए।
ट्राई ने यहां जारी बयान में कहा कि उसके संज्ञान में लाया गया है कि ट्राई से होने का दावा करते हुए नागरिकों को बहुत सारे प्री-रिकॉर्डेड कॉल किए जा रहे हैं। नागरिकों को धमकी दी जाती है कि उनके नंबर जल्द ही ब्लॉक कर दिए जाएंगे, और उनसे कुछ व्यक्तिगत जानकारी देने के लिए कहा जाता है।