नयी दिल्ली 28 जनवरी (कड़वा सत्य) डा़ बाबू लाल मीणा दिल्ली गर्वमेंट होम्योपैथिक मेडिकल आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
एसोसिएशन की रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि एसोसिएशन के आज यहां संपन्न हुए आम चुनाव में डा बाबू लाल मीणा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, डा देवेन्द्र सिंह सोलंकी को उपाध्यक्ष, डा राम कुमार को जनरल सक्रेटरी , डा कोमल शर्मा को ज्वाइंट सेक्रेटरी और डा सईद अख्तर को कोषाध्यक्ष चुना गया। बारह सदस्यों को कार्यकारी सदस्य के तौर पर चुना गया है।
यह संस्था दिल्ली सरकार के अधीन कार्यरत समस्त सरकारी डाक्टरों के कल्याण के लिए कार्य करती है। इसका चुनाव दो वर्ष के लिए होता है। संस्था का चुनाव डा साहू, डा प्रशांत, डा रवि अमित, डा शिरिन की चुनाव समिति ने संचालित किया।
संजीव