नोएडा 15 अक्टूबर (कड़वा सत्य) अंतरराष्ट्रीय एक्सप्रेस सेवाओं में वैश्विक अग्रणी डीएचएल एक्सप्रेस ने दिवाली के मौके पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू आउटबाउंड शिपमेंट पर 50 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि सह सीमित समय का ऑफर है जो 02 नवंबर, 2024 तक मान्य है, जिससे ग्राहक अंतरराष्ट्रीय शिपमेंट पर 50 प्रतिशत तक और घरेलू शिपमेंट पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इन-स्टोर ऑफ़र का लाभ उठाने का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को अपना शिपमेंट बुक करते समय प्रोमो कोड का उपयोग करना होगा।