नयी दिल्ली, 22 मई (कड़वा सत्य) डीएस ग्रुप की कन्फेक्शनरी शाखा, धर्मपाल सत्यपाल फूड्स लिमिटेड (डीएसएफएल) ने वित्त वर्ष 2023-24 में वार्षिक बिक्री कारोबार में 1,000 करोड़ रुपए को पार करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
डीएस ग्रुप के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा, “हम वित्तीय वर्ष 2023-24 में डीएस ग्रुप की कन्फेक्शनरी शाखा की 1000 करोड़ रुपए की बिक्री टर्नओवर की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित हैं। यह उपलब्धि हमारे स्वदेशीकरण को बढ़ाने, हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने और देश में सबसे बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में से एक होने पर हमारे रणनीतिक ध्यान का परिणाम है। आगे देखते हुए, हम चॉकलेट सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ भारतीय पारंपरिक कन्फेक्शनरी श्रेणी में अपने नेतृत्व की स्थिति को नए उत्पादों के साथ रणनीतिक रूप से विस्तार करने का लक्ष्य रखते हैं।”