नयी दिल्ली, 02 अप्रैल (कड़वा सत्य) नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विस्तारा एयरलाइन की उड़ानों के रद्द होने को गंभीरता से लेते हुए एयरलाइन को नोटिस जारी कर इस बारे में पूरा विवरण देने के निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि डीजीसीए ने चालक दल की अनुपलब्धता सहित विभिन्न कारणों से विस्तारा की विभिन्न उड़ानों के रद्द होने को देखते हुए एयरलाइन को नोटिस जारी कर रद्द एवं विलंबित होने वाली उड़ानों पर दैनिक जानकारी तथा संपूर्ण विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा है।