नयी दिल्ली 03 अक्टूबर (कड़वा सत्य) जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड ने गुजरात में मैन्युफैक्चरिंग-केंद्रित स्टार्टअप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक इनक्यूबेटर स्थापित करने के लिए उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के साथ एक समझौता किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया की नवाचार को बढ़ावा देने और देश में विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र का समर्थन करने की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस स्टार्टअप इनक्यूबेटर का लक्ष्य चयनित मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों पर केंद्रित स्टार्टअप के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करना, तकनीकी प्रगति, स्थिरता और ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देना है। डीपीआईआईटी के निदेशक सुमीत जारंगल और कंपनी के प्रबंध निदेशक सुधाकरन ने इस करार पर हस्ताक्षर किये।