चीनी ताइपे 01 जून (कड़वा सत्य) भारतीय एथलीट डीपी मनु ने शनिवार को एथलेटिक्स ओपन 2024 टूर्नामेंट में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
ताइवान के चीनी ताइपे में आज हुयी स्पर्धा में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता डीपी मनु ने भाला फेंक फाइनल में अपने आखिरी प्रयास में 81.58 मीटर की दूरी दर्ज कर शीर्ष स्थान हासिल किया। अप्रैल में इंडियन ग्रां प्री-1 जीतने और पिछले महीने फेडरेशन कप में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के बाद दूसरे स्थान पर रहने के बाद यह मनु का सत्र का तीसरा पोडियम फिनिश था।