नयी दिल्ली 23 मई (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर के श्री कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) की दीवार पर ‘चुनाव का बहिष्कार करो’, ‘नक्सलबाड़ी जिंदाबाद’, ‘मार्क्सवाद जिंदाबाद’ जैसे नारे लिखे जाने के मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अभाविप इस संबंध में मौरिस नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और नारों को तत्काल मिटाने की मॉंग की है। परिषद ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जहां दिल्ली का युवा मतदाता लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने के लिए उत्साहित है, तो वहीं कॉलेज की दीवार पर इस तरह के अलोकतांत्रिक नारे लिखे गए। अभाविप इसका कड़ा विरोध करती है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मॉंग करती है। उन्होंने मांग की कि इस पूरे रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करायी जाये और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।