कोकराझार, 14 जुलाई (कड़वा सत्य) इंडियन ऑयल डूरंड कप टूर्नामेंट का 133वां संस्करण लगातार दूसरे वर्ष कोकराझार में 30 जुलाई से खेला जाएगा।
तीन प्रतिष्ठित डूरंड कप ट्रॉफियां आज बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के बोडोफा सांस्कृतिक परिसर चंदामारी में प्रदर्शित की गईं। इस अवसर पर पूर्वी कमान मुख्यालय के चीफ ऑफ़ स्टाफ़, लेफ्टिनेंट जनरल एवं डूरंड कप आयोजन समिति (डीसीओसी) के अध्यक्ष, आरसी श्रीकांत, वीएसएम, भी उपस्थित थे।