रायपुर/नयी दिल्ली 12 जनवरी (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय युवा दिवस पर नयी दिल्ली के कृष्ण मिशन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचारों से सीखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों और कार्यों से भारतीय युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है।
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के विचारों को साझा करते हुए श्री डेका ने कहा,“आज के युवा आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकते हैं। स्वामीजी ने कहा था,“दुनिया को चरित्र की आवश्यकता है। वह चरित्र जो और निःस्वार्थता से परिपूर्ण हो। ऐसा हर शब्द को बिजली की तरह प्रभावी बना देता है।”