नयी दिल्ली 08 मई (कड़वा सत्य) दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 56वें मुकाबले में शानदार गेेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए डेथ ओवर में मैच का रुख बदलते हुये अपनी टीम को जीत दिलाई।
अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए बड़े स्कोर वाले मुकाबले में कुलदीप ने 25 रन देकर दो विकेट झटकर मैच का रुख बदलते हुए अपनी टीम को अंक तालिका में पांचवें पायदान पर पहुंचा दिया। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।