नयी दिल्ली,02 सितम्बर(कड़वा सत्य) भारतीय सूचना सेवा(आईआईएस) की 1991 बैच की वरिष्ठ अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने एक सितंबर को नई दिल्ली में आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग में महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया ।
यहां जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत अपने तीन दशक से अधिक के कार्यकाल के दौरान विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं। वह इससे पूर्व पत्र सूचना कार्यालय नई दिल्ली में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थी । वह अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में पत्र सूचना कार्यालय नई दिल्ली तथा जयपुर कार्यालय में भी कार्यरत रही ।
इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय जयपुर राजस्थान की कार्यालय प्रमुख तथा दूरदर्शन क्षेत्रीय समाचार एकांश की प्रमुख के रूप में भी पदस्थापित रही है।
सैनी
कड़वा सत्य