नयी दिल्ली, 22 मई (कड़वा सत्य) केंद्र सरकार ने पूर्व राज्यसभा सांसद, प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ एवं
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. विकास महात्मे को अखिल भारतीय और आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स),नागपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक अधिसूचना में बुधवार को यह जानकारी दी गई।
डॉ. महात्मे ने आज यहां कहा कि वह इस नयी जिम्मेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं और नयी भूमिका में समाज कल्याण के योगदान देने में पूरा प्रयास करेंगे।
उन्होंने नये उत्तरदायित्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का धन्यवाद व्यक्त किया।
डॉ. महात्मे लंबे समय से सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा में अग्रणी रहे हैं और पै ेडिक्स और क्षमता निर्माण के महत्व पर जोर देते हैं ।
सत्या,
कड़वा सत्य