मॉस्को, 30 जून (कड़वा सत्य) डोनेट्स्क के पेट्रोव्स्की जिले पर यूक्रेन के हमले के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य नागरिक घायल हो गए। यह जानकारी डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) के प्रमुख डेनिस पुशिलिन ने दी।
पुशिलिन ने टेलीग् पर कहा, “कीव की आक् कता के कारण आज एक व्यक्ति की मौत हो गई, चार अन्य लोग घायल हो गए। डोनेट्स्क के पेत्रोवस्की जिले में एक परिवार तोपखाने की आग की चपेट में आ गया।”
उन्होंने यह भी कहा कि सभी घायलों को चिकित्सा सहायता मिल रही है।
कड़वा सत्य