नयी दिल्ली 31 मई (कड़वा सत्य) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव अपूर्व चंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि तंबाकू निषेध उपायों को सख्ती से लागू की तैयारी चल रही है।
श्री चंद्रा ने यहां “विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024” समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश में तंबाकू रोधी उपायों काे सख्ती से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कानून – 2003 के प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जाएगा। इसके लिए जन जागरूकता अभियान तेज किया जाएगा और तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों की संख्या बढ़ायी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके उद्देश्यों में देशभर में मुक्त गाँवों की स्थापना करना शामिल है।