मुंबई,24 जनवरी (कड़वा सत्य) गायिका तनु प्रियंका और अभिनेत्री इशिता सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘नथिया हेराईल’ रिलीज हो गया है।
गाना ‘नथिया हेराईल’वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
तनु प्रियंका ने इस गाने को लेकर कहा कि ‘मुझे खुशी है कि मेरा गाया हुआ फोक गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है। इस गाने की बेस्ट मेकिंग करने के लिए रत्नाकर सर को बहुत बहुत धन्यवाद। इस गाने को अच्छा रिस्पॉन्स देने के लिए श्रोताओं का तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। उनकी प्रतिक्रिया और प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखती है।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘नथिया हेराईल’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को तनु प्रियंका ने गाया है। इसके वीडियो में इशिता सिंह हैं। इस गाने को महंथ सिंह बलियावी ने लिखा है, जबकि संगीतकार मोहित मौर्या हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी रंजन, कोरियोग्राफर रौनक, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
कड़वा सत्य